हेल्थ / लाइफस्टाइल

गर्भ में लड़का है या लड़की, ये अल्ट्रासाउंड में कहाँ लिखा होता है?


नई दिल्ली 14 नवंबर 2022 गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग पता करना क़ानूनन जुर्म है और जो डॉक्टर ऐसा करेगा वो क़ानूनी रूप से मुजरिम होगा।

इसलिए अल्ट्रासाउंड में कहीं भी ये नहीं लिखा जाता है कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की है।

एक्स्ट्रा टिप: अगर आप ये जानना चाहते हैं कि बच्चे का लिंग कौन सा है तो आपको बांग्लादेश या पाकिस्तान जाना पड़ेगा। वहाँ पर ऐसा कोई क़ानून नहीं है जिसमें गर्भ में पल रहे शिशु का लिंग पता करने पर सजा हो जाए।

और अंत में एक बात: पिछले दस सालों में जिस मेडिकल स्पेशियलिटी के मरीज़ हमारे देश में बढ़े हैं वो है बाँझपन, यानि कि बच्चे ना होना। और लोग लाखों लगा देते हैं इस पर कि बस बच्चा मिल जाए लड़का हो या लड़की बस हो जाए। ऐसे में अगर आपको बिना किसी समस्या के बच्चा मिल रहा है तो भगवान का तोहफ़ा समझकर सिर झुकाकर उसको क़ुबूल करो।

Back to top button