बिग ब्रेकिंग

शिक्षक प्रतिनियुक्ति : आत्मानंद स्कूल में प्रतिनियुक्ति के लिए मांगे गये आवेदन…..इन पदों पर होनी है नियुक्तियां, रिक्त पद देखें

रायगढ़, 20 मई 2022। जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजनान्तर्गत संचालित विद्यालयों में हिन्दी माध्यम के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति की जानी है। जिसके लिए शासकीय विद्यालयों में कार्यरत व्याख्याता/शिक्षक/कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदक अपना आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ के सेजस खण्ड में 27 मई 2022 तक कार्यालयीन समय में आवेदन जमा कर सकते है। प्रतिनियुक्ति हेतु चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी।


रिक्त पदों की जानकारी

व्याख्याता-हिन्दी के लिए उत्कृष्ट हिन्दी मा.वि.रायगढ़, नटवर रायगढ़, सारंगढ़, लैलूंगा, बरमकेला, धरमजयगढ़ में एक-एक पद एवं तमनार में 2 पद रिक्त है। इसी तरह व्याख्याता अंग्रेजी के लिए नटवर रायगढ़, बरमकेला, लैलूंगा, घरघोड़ा व धरमजयगढ़ में एक-एक पद, व्याख्याता-संस्कृत के लिए नटवर रायगढ़, सारंगढ़, तमनार एवं धरमजयगढ़ में एक-एक पद, व्याख्याता-भौतिकी के लिए उत्कृष्ट हिन्दी मा.वि.रायगढ़ में एक पद, व्याख्याता जीव विज्ञान के लिए लैलूंगा व धरमजयगढ़ में एक-एक पद, व्याख्याता रसायन के लिए घरघोड़ा व धरमजयगढ़ में एक-एक पद, व्याख्याता राजनीति के लिए उत्कृष्ट हिन्दी मा.वि.रायगढ़, बरमकेला, सारंगढ़, लैलूंगा, घरघोड़ा व धरमजयगढ़ में एक-एक पद, व्याख्याता कला कला के लिए नटवर स्कूल रायगढ़ में दो पद, व्याख्याता वाणिज्य के लिए उत्कृष्ट हिन्दी मा.वि.रायगढ़, नटवर में एक-एक पद, शिक्षक-कृषि विषय के लिए घरघोड़ा व लैलूंगा में एक-एक पद, प्रधान पाठक पू.मा.शा एवं प्रधान पाठक प्रा.शा.अंग्रेजी माध्यम के लिए तमनार एवं पुसौर में, व्यायाम शिक्षक के लिए पुसौर, बरमकेला, खरसिया एवं लैलूंगा, ग्रंथपाल के लिए पुसौर, बरमकेला, सारंगढ़ व धरमजयगढ़, कम्प्यूटर शिक्षक-खरसिया एवं धरमजयगढ़, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के लिए उत्कृष्ट हिन्दी मा.वि.रायगढ़, पुसौर, खरसिया एवं लैलूंगा, सहायक ग्रेड-2 व 3 के लिए सारंगढ़ में दो, तमनार में दो एवं लैलूंगा में एक, भृत्य के लिए उत्कृष्ट हिन्दी मा.वि.रायगढ़ में 3, नटवर रायगढ़ में 2, सारंगढ़ में 3, तमनार में 2, घरघोड़ा में 2, लैलूंगा में 3 एवं धरमजयगढ़ में 2 पद रिक्त है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी, नियम व शर्तों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस में संपर्क कर सकते है।

Back to top button