शिक्षक/कर्मचारी

साईकिल वितरण : उच्चतर माध्यमिक शाला सुरगी में साईकिल का वितरण… 9वीं की छात्राओं को वितरित की गयी….

राजनांदगांव 12 नवंबर 2022। राजनांदगांव जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुरगी में सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण किया गया। योजना के तहत शाला की 9वीं कक्षा में पढ़ रही बच्चियों को साइकिल का वितरण किया गया। आपको बता दें कि शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला सुरगी में वर्तमान में 592 बालक बालिका अध्यनरत है। जिसमें 52 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।

इस मौके पर जन भागीदारी एवं विकास समिति के अध्यक्ष चमरू राम साहू, सदस्य हेमंत साहू एवं महेश दिवाकर उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एन के साहू ,वरिष्ठ व्याख्याता आरआर साहू, योगेश गौतम, दिनेश सिन्हा, एचएल साहू, बसंती शर्मा, सीएल साहू, सुशील नारायण शर्मा, वीरेंद्र तेंदुलकर, किरण साहू, गीतांजलि साहू, स्मिता मिश्रा, चारु लता, भात मांगे, मीरा ठाकुर, शिवम झा, देवेंद्र मंडावी, पंकज चंदेल, सोमेश देशमुख, पीके साहू, बलराम आर्य आदि व्याख्याता व शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान समस्त बालिकाओं का गुलाल तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर साईकिल वितरण किया गया।

Back to top button