टेक्नोलॉजी बिज़नेस

अगर गुम हो गया हो पैन कार्ड या हो गया हो चोरी तो न करें चिंता….घर बैठें ऐसे असानी से करें डाउनलोड…

रायपुर 28 अक्टूबर 2022: पैन कार्ड हर व्यक्ति की सबसे जरुरी डाक्यूमेंट होता है। अगर आपको बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना है या फिर कहीं निवेश करना है या कोई ट्रांजैक्शन करना है तो सबसे पहले पैन कार्ड की ही जरूरत पड़ती है। ऐसे कई काम होते हैं जो पैन कार्ड के बिना नहीं हो सकते हैं। साथ ही पैन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। लेकिन अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो जाए या चोरी हो जाए तो काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसा होने पर कई लोग काफी घबरा जाते हैं।

परमानेंट अकाउंट नंबर या PAN कार्ड इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है। ये एक 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक कोड है, जो आपके टैक्स संबंधी सभी जानकारियों को स्टोर करके रखता है। अगर ये गलती से कभी खो जाए या आप जरूरी काम के वक्त इसे घर पर भूल जाएं तो e-PAN card PDF को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसे डाउनलोड करने का तरीका।

सबसे पहले आपको NSDL ऑफिशियल E-PAN कार्ड डाउनलोड पेज- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर जाना होगा।
यहां आपको e-PAN को डाउनलोड करने के लिए दो ऑप्शन्स मिलेंगे। पहला एक्नॉलेजमेंट नंबर के जरिए और दूसरा पैन कार्ड इस्तेमाल कर। आपके पास जो भी जानकारी उसके हिसाब से एक ऑप्शन सेलेक्ट कर लें।

अगर आप पैन कार्ड नंबर के जरिए e-PAN डाउनलोड करना चाहते हैं तो फॉलो करें ये स्टेप्स:
सबसे पहवले 10 डिजिट पैन कार्ड नंबर डालें।
इसके बाद आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ, GSTN (ऑप्शनल) और कैप्चा कोड डालें।
ये सभी जानकारियां एंटर करने के बाद बॉक्स को टिक कर दें।
इसके बाद कैप्चा एंटर करें और Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका e-PAN कार्ड PDF स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसके बाद ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें।

एक्नॉलेजमेंट नंबर के जरिए ऐसे करें डाउनलोड:
सबसे पहले एक्नॉलेजमेंट नंबर डालें।
इसके बाद डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालें।
इसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका e-Pan card PDF स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसके बाद e-PAN डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड PDF पर क्लिक करें।

Back to top button