बिग ब्रेकिंग

नाईट लॉकडाउन शुरू : मुख्यमंत्री ने नाईट कर्फ्यू का किया ऐलान… कहा- जरूरत पड़ी तो और सख्ती करेंगे

भोपाल 24 दिसंबर 2021। ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू  रहेगा।

नाईट कर्फ्यू की घोषणा करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। आवश्यकता हुई तो कुछ और उपाय हम जरूर करेंगे।

शिवराज ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा आ रहे हैं जो चिंता का कारण है। मध्य प्रदेश में भी 24 घंटे में 30 नए केस मिले हैं। उन्होंने पहली और दूसरी लहर को याद करते हुए कहा कि पहले भी सबसे ज्यादा मामले भोपाल और इंदौर में मिले थे। इस बार भी वैसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इसलिए सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है।

 

Back to top button